करौली की कैलादेवी – श्रीकृष्ण की बहिन योगमाया का अवतार “Kaila Devi-Karauli”

mata-kaila-devi
Kaila Devi Mata

Kaila Devi Karauli Story in Hindi : पूर्वी राजस्थान का प्रसिद्ध शक्तिपीठ कैला देवी (Kaila Devi) करौली से लगभग 25 किमी.  की दूरी पर स्थित है । वहाँ त्रिकूट पर्वत की सुरम्य घाटी में बना कैला देवी का भव्य मंदिर अपने शिल्प और स्थापत्य के कारण तो दर्शनीय है ही साथ ही देश के कोने-कोने से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का भी पावन केन्द्र है ।

Mata Kaila Devi, Karauli Video

करौली के लाल पत्थरों की लालिमा के मध्य कैलादेवी का स्वर्ण कलश युक्त सफेद संगमरमर से बना यह भव्य मन्दिर अपनी लहराती लाल पताकाओं से सफेद और लाल रंगो के सम्मिश्रण का अदभुत दृश्य प्रस्तुत करता हुआ वहाँ आने वाले दर्शनार्थियों को सम्मोहित करता है । विशेषकर प्रतिवर्ष चैत्र मास की नवरात्रा में लाखों श्रद्धालुओं का वहाँ आगमन होता है ।

kaila-devi-temple
Kaila Devi Temple

कैलादेवी करौली के यदुवंशी राज परिवार की कुलदेवी है, जो लोक में करौलीमाता के नाम से भी प्रसिद्ध है ।  कैलादेवी की उक्त प्रतिमा कब बनी तथा किसने बनवाई इस सम्बन्ध में प्रामाणिक जानकारी का आभाव है तथा अनेक किंवदन्तियाँ प्रचलित है। यदुवंशी होने के कारण करौली राजवंश का सम्बन्ध भगवान श्रीकृष्ण से जोड़ा जाता है । जब कंश ने नारद की भविष्यवाणी से भयभीत होकर वासुदेव और देवकी को कारागृह में डाल  दिया तो वहाँ देवकी ने एक कन्या को जन्म दिया । जब कंश ने इस कन्या को मारना चाहा तो वह उसके हाथ से छूटकर आकाश में चली गयी । तदुपरांत यही कन्या योग माया बनकर भू मण्डल पर अवतरित हुई तथा करौली के त्रिकूट पर्वत पर कैलादेवी के नाम से प्रसिद्ध हुई।

Yogmaya
Yogmaya

एक जनश्रुति के अनुसार त्रिकूट पर्वत के समीपस्थ जंगल में नरकासुर नामक राक्षस का बहुत आतंक था, जिसका वध करने के लिए इस क्षेत्र के शासक राघवदास ने देवी की उक्त प्रतिमा का निर्माण करवाया । देवी ने काली का रूप धारणकर नरकासुर का संहार किया तथा तभी से आस पास के प्रदेश के लोगो द्वारा  देवी की उपासना होने लगी । कैलादेवी के इस भव्य मन्दिर का स्थापत्य लगभग सत्रहवीं-अठारहवीं  शताब्दी ई.का है । मन्दिर के पार्श्व में कालीसिल नदी धनुषाकृति में बहती हैं । नदी के पवित्र जल में स्नान करने के उपरान्त श्रद्धालु देवी के दर्शनार्थ वहाँ आते हैं ।

यह भी पढ़ें – साल में केवल 5 घंटे के लिए खुलता है यह रहस्यमयी मन्दिर, और यह होता है >> Click here 

kalisil-river
Kalisil River

इस कारण तिरछा है माता का चेहरा

इस मन्दिर में कैलादेवी की प्रतिमा के साथ चमुण्डामाता का विग्रह भी स्थित है । लोकमान्यता है की चांदी की कलात्मक चौकी पर विराजमान कैलादेवी के विग्रह का मुख थोड़ा टेढ़ा है । देवी का मुख टेढ़ा होने के बारे में अनेक कहानियाँ प्रचलित है । सर्वाधिक प्रचलित मान्यता के अनुसार देवी के एक भक्त को किसी कारणवश मन्दिर में प्रवेश नहीं करने दिया तथा वह देवी के दर्शन किये बिना ही वापस लौटा दिया गया तब से अप्रसन्न होकर देवी उसी दिशा में निहार रही है।

यह मन्दिर रहा है डकैतों की साधना स्थली

माँ कैला देवी के इस मन्दिर में वेश बदलकर डकैत आते हैं और मां कैला देवी की आराधना करते हैं। वे अपने लक्ष्य की साधना के लिए मां से मन्नत मांगते हैं। मन्नत पूरा होने पर फिर आते हैं। मां की कई घंटों साधना कर विजय घंटा चढ़ाते हैं और निकल जाते हैं। मन्दिर के बाहर और अंदर पुलिस का कड़ा पहरा रहता है। पुलिस को भनक भी लग जाती है कि डकैत आने वाले हैं, लेकिन बावजूद इसके डकैत आते हैं और पूजा कर निकल जाते हैं। भरपूर कोशिश के बावजूद डकैतों को रोक पाना पुलिस के वश में नहीं।  क्षेत्र के कुख्यात डकैत भी यहां आते रहे हैं। इनमें करौली का राम सिंह डकैत, जगन गूर्जर, धौलपुर के बीहड़ों में अड्डा बनाने वाला औतारी और करौली के जंगलों का सूरज माली डकैत नियमित रूप से कैला देवी आते रहे हैं। पुलिस भी उन्हें पकड़ने की हिम्मत कभी नहीं जुटा पाई। हालांकि, साधना के समय आने वाले डकैतों ने श्रद्धालुओं को कभी हानि नहीं पहुंचाई।

यह भी पढ़ें – 20,000 से भी ज्यादा चूहे हैं इस मन्दिर में, इनकी जूठन होता है प्रसाद >>Click here  

कैला देवी को प्रसन्न करने का सरल उपाय

कैलादेवी को प्रसन्न कर मनोवांछित फल पाने का सबसे सीधा सरल उपाय उनके गण लांगुरिया को राजी करना माना जाता है । कैलादेवी के मन्दिर में पूजा – उपासना का सिलसिला प्रतिदिन प्रातः चार बजे मंगला आरती व झांकी से प्रारम्भ होता है । प्रातः ग्यारह बजे राज भोग और बारह बजे दिवस सयन होता है । मध्याह्न से रात्रि नौ बजे तक मन्दिर में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है ।

यह भी पढ़ें –

कैलामाता की अद्भुत कथा व इतिहास – कुलदेवीकथामाहात्म्य

Kaila Devi Mandir @ Google Map

Kaila Devi and Languriya | Kaila Devi Darshan | Kaila Devi Mandir Karauli Rajasthan | Kaila Devi Story in Hindi | Kaila Devi Temple Karauli Rajasthan | Kaila Mata Karauli Rajasthan | Kaila Mata Mandir Karauli Rajasthan | Kaila Mata Story in Hindi | Kaila Mata Temple Karauli Rajasthan | Kalisil River | Karauli ki Kaila Devi | Karauli ki Kaila Mata | Karauli Mata

51 thoughts on “करौली की कैलादेवी – श्रीकृष्ण की बहिन योगमाया का अवतार “Kaila Devi-Karauli””

  1. Jai kela Devi maa Ki….maa Sv Ki laaz rakho, meri v rakho maa. Jai mata Rani Ki, meri sachi maa Ki jai

    Reply
  2. Mata kaila devi Kahtik samaj ki bi kul devi h…aur yha har saal lgne wala lakkhi mela march me bhot accha hota h aur mata ko haajri lgane k liye dance krna bi famous h…..mata turant sunti h aur khush rakhti h apne sacche bhakto ko.jai ma kaila devi

    Reply
  3. JAI KAILA MATA DI…….MAA SARI MANOKAMNAYE PURI KARO RUKE HUE SARE KAM PURE KARIYE MAA ..APNI LIFE K SARE TARGET PURE KARU YE ASHIRWAD DIJIYE OR APNA HATH MERE OR PURI MERI FAMILY PAR HAMESHA BANAYE RAKHIYEGA…OR KOI BHI GALTI HUI HO TO CHHAMA KARIGA..OR JALDI HI MUJHE APNE DARBAR BULAYE MAA…APKE DARSHAM KARNE KI BAHUT ICHHA HAI…..APKA BETA….JAI KAILA MAA….

    Reply
  4. हमारा सहपाठी बच्पन का, करौली माता के दरबार मे दशृन कराने ले कर गया था 1998 मे,, दोस्त का नाम मनोज बमाृ मेरा नाम हेमन्त यादव,,, जब हम नासमझ न अकल थी गये थे ,,हमारा विवाह 2000 मे हुआ, जीवन गुजरता गया हमारी पतनी को अमावस तिथि व पुनमासी ,पुरनीमा तिथि को तबीयत सही नही रहता था कुछ भारी पन हो जाता था,,, ,, 2019 मे पता चला तो देवीय कृपा का हम पतनी को करौली माता के दरबार मे गये जब से सब ठीक हो गया है हमारी पतनी को माता की केलादेवी सबारी साक्षात कृपा हो गई देवभक्ति द्वारा ,,, जो परेशानी कुछ भी हो उसका नीराकरण हो रहा हे बहुत सत्य हे जय केला देवी नमः. काल करे हेमन्त यादव. 9617180871

    Reply

Leave a Reply

This site is protected by wp-copyrightpro.com