Jakhan Mata Temple – Ren (Nagaur)

नागौर जिले की मेड़ता तहसील में स्थित रेण एक प्राचीन क़स्बा है। यह स्थान उत्तर रेल्वे का एक स्टेशन है जो मकराना-डेगाना-मेड़ता रेल्वे लाईन पर है। सड़क मार्ग से भी यहाँ आने के सुगम साधन हैं।

रेण गांव के बाहर तालाब के किनारे जाखण माता (यक्षिणी) का मन्दिर अवस्थित है। माता चतुर्भुजी हैं। माता के दाहिने हाथों में खड्ग एवं मुग्दर है तथा बायें हाथों में ढाल एवं फरसा है। माता के मन्दिर के पास ही भैरव तथा गणेशजी की प्रतिमायें हैं। माता के मन्दिर में एक शिलालेख भी है जिसे अभी तक पढ़ा नहीं जा सका है। यह मन्दिर काफी पुराना बताया जाता है, जिसका नवनिर्माण 1999 में किया गया है। मंदिर के बाहर लाखा तालाब है।

Jakhan Mata Temple Video HD

Jakhan Mata Ren Nagaur
Jakhan Mata Temple Ren Nagaur
Lakha Pond Ren Nagaur

21 thoughts on “Jakhan Mata Temple – Ren (Nagaur)”

Leave a Reply

This site is protected by wp-copyrightpro.com