Gotra, Kuldevi List of Gorwal Samaj गोरवाल समाज के गोत्र व कुलदेवियां

Gotra wise Kuldevi List of Gorwal Samaj : गोरवाल समाज में कुलदेवी की मान्यता बहुत है परन्तु इसमें कुलदेवियो के बारे में कोई सर्वसम्मत सिद्धान्त नहीं मिलता। एक ही गोत्र-शाखा होते हुए भी स्थानीय परिस्थितियों के कारण कुलदेवी की भिन्न-भिन्न मान्यताऐं हैं, परन्तु अपनी आस्था को ही सर्वोच्च महत्त्व देना गलत नहीं है।

Gotra wise Kuldevi List of Gorwal Samaj गोरवाल समाज के गोत्र एवं कुलदेवियां 

सं.कुलदेवीगोत्र (Gotra of Gorwal Samaj)
1.सर्वेश्वरी मातासमस्त गोरवाल
2.शकटाम्बिकागौतम
3.रिपुपरि (रेपरी माता)गौतम
4.सुंधा माताओझा, आत्रेय
5.शिवा माता (उमा)कश्यप
6.अम्बा मातागौतम
7.लाखावी माताभारद्वाज
8.अजय माताकाश्यप
9.आजाव मातास्थानीय (हाथल गाँव)
10.आशापुरा मातास्थानीय (असावा गाँव)
11.गणगोटी माताकश्यप, हरितस्
12.रुपण माताकश्यप
13.वाराही माता गौतम, भारद्वाज, कुत्स
14.सेबेर मातादवे
15.विन्ध्यवासिनीभारद्वाज
16.खीमेल मातास्थानीय (बामणेरा गाँव)
17.भेव माता (भुवनेश्वरी)स्थानीय (भेव गाँव)
18.सांच्याव मातास्थानीय (सनवाड़ा गाँव)
19.उमिया देवीकुत्सस

Your contribution आपका योगदान  –

जिन कुलदेवियों व गोत्रों के नाम इस विवरण में नहीं हैं उन्हें शामिल करने हेतु नीचे दिए कमेण्ट बॉक्स में  विवरण आमन्त्रित है। (गोत्र : कुलदेवी का नाम )। इस Page पर कृपया इसी समाज से जुड़े विवरण लिखें। गोरवाल समाज से सम्बन्धित अन्य विवरण अथवा अपना मौलिक लेख  Submit करने के लिए Submit Your Article पर Click करें।आपका लेख इस Blog पर प्रकाशित किया जायेगा । कृपया अपने समाज से जुड़े लेख इस Blog पर उपलब्ध करवाकर अपने समाज की जानकारियों अथवा इतिहास व कथा आदि का प्रसार करने में सहयोग प्रदान करें।

10 thoughts on “Gotra, Kuldevi List of Gorwal Samaj गोरवाल समाज के गोत्र व कुलदेवियां”

  1. उपमन्यु गोत्र
    सहस्त्र ओदिच्य गोरवाल ब्राह्मण समाज
    कुलदेवी व कुलदेवता नाम बताये

    Reply
  2. शुक्ला अटक गौत्र हरित्सय का कही जिक्र नही किये है

    Reply
  3. हरित्स्य गोत्र कुलदेवी अर्बुदा माता माउंट आबू

    Reply

Leave a Reply

This site is protected by wp-copyrightpro.com