दुर्गा माता का सौम्य स्वरूप-ऊनवास की पिप्पलादमाता “Pippalad Mata-Unwas”

उदयपुर से लगभग 48 कि. मी. दूर हल्दीघाटी के पास ऊनवास गाँव में दुर्गामाता का एक प्राचीन मन्दिर है जो लोकमानस में पिप्पलादमाता (Piplad Mata) के नाम से प्रसिद्ध है । इस मन्दिर से प्राप्त विक्रम संवत 1016 (960 ई.) के एक शिलालेख से मन्दिर की प्राचीनता और उसके पिप्पलादमाता नामकरण का पता चलता है । इस शिलालेख के प्रारंभ में माँ सरस्वती की वन्दना की गयी है । ऊनवास के इस देवी मन्दिर में महिषमर्दिनी के शान्त एवं कल्याणकारी स्वरूप को प्रदर्शित किया गया है ।

मन्दिर के गर्भगृह की तीन प्रमुख ताकों में चामुण्डा, क्षेमकरी और महिषमर्दिनी की मूर्तियाँ प्रतिष्ठापित है इस मन्दिर और जगत के अम्बिका मन्दिर के समकालीन है तथा इस मन्दिर का निर्माण भी गुहिल शासक अल्ल्ट (विक्रम संवत 1010) के राज्यकाल में हुआ । अतः जगत का अम्बिका मन्दिर ऊनवास के इस देवी मन्दिर के समकालीन है । इस मन्दिर में देवी के वरद रूप की दिव्यता को प्रस्त्तुत किया गया है ।

प्रतीकात्मक चित्र

दसवीं शताब्दी के मध्य में बने इस दुर्गा मन्दिर (पिप्पलादमाता) का शिखर ईंटों का है जैसा की चित्तौड़ में है । यह मन्दिर मातृपूजा परम्परा के अन्तर्गत उन मन्दिरों की श्रेणी में आता है जहां एकान्तिक रूप से शक्ति के किसी स्वरूप की ही आराधना होती है । देवी दुर्गा के सौम्य स्वरुप को समर्पित इस मन्दिर की यही प्रमुख विशेषता है ।

  पिप्पलादमाता को कुलदेवी के रूप में पूजने वाले समाज और गोत्र 

सं.समाजगोत्र
1. गुर्जर गौड़ जांचा, कागवा, कांगला, रोणीजा, थोथा, कुरच।

यदि आप भी गोत्रानुसार पिप्पलाद माता को अपनी कुलदेवी के रूप में पूजते हैं और आपका समाज – गोत्र इस लिस्ट में शामिल नहीं है, तो शामिल करने हेतु  नीचे दिए कमेण्ट बॉक्स में  विवरण आमन्त्रित है। (समाज : गोत्र )। इस Page पर कृपया इसी कुलदेवी से जुड़े विवरण लिखें। अन्य विवरण Submit करने के लिए Submit Your Article पर Click करें।

11 thoughts on “दुर्गा माता का सौम्य स्वरूप-ऊनवास की पिप्पलादमाता “Pippalad Mata-Unwas””

  1. hello sanjay sharma
    me aapse ek bat kahna chahunga mere pas piplad mata unwas ki puri history he me chahta hu ki aap ise apki website dwara net pe dalde
    mo:7568201515

    Reply
  2. संजय जी, मेरा नाम ललित कुमार भोजक हैं, ओर मैं शाकद्वीपीय ब्राम्हण हूँ, तथा मेरा गोत्र शांडिल्य हैं, ओर हमारी कुल देवी पिपलाद माता जी हैं,
    आप अगर हमें पिपलाद माता जी की पूजा, अर्चना, तथा सम्पूर्ण विधि का ज्ञान दे सके तो आपका अति आभार व्यक्त करता हूँ,
    मेरा मोबाइल नम्बर हैं= 9079056212

    Reply
    • संजय जी, मेरा नाम महेश शर्मा है और मेरी गौत्र शांडिल्य, हम पिपलाद माता कुलदेवी का स्थान पीपर सिटी दर्शन को जाते हैं क्या उनवास और पीपर सिटी पिपलाद माता एक ही है कृपया बताएंl no. 7567211092

      Reply
  3. sanjy ji mera name jitendra purohit he mera gotra pulshiyt he hamari kulddevi pipld he mata ji ki puja archana ka ghyan de mera number he 9672651684

    Reply

Leave a Reply

This site is protected by wp-copyrightpro.com