Durga Mata Temple – Durgapura Jaipur

Durga Mata, Durgapura Jaipur

जयपुर नगर में दक्षिण दिशा में टोंक रोड पर स्थित दुर्गापुरा में देवी दुर्गा का भव्य मंदिर बना है। जिसमें दुर्गा की भव्य और सजीव प्रतिमा प्रतिष्ठापित है। ज्ञात इतिहास के अनुसार इस मन्दिर का निर्माण जयपुर के महाराजा सवाई प्रतापसिंह के शासनकाल में  हुआ था। पुजारी जी ने बताया कि दुर्गामाता की प्रतिमा को आम्बेरनरेश राजा मानसिंह शिलामाता की प्रतिमा के साथ ही लाये थे। यह मन्दिर लोक आस्था का केन्द्र है और नवरात्र आदि अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवी की कृपा प्राप्त करने के लिए यहाँ एकत्र होते हैं ।

Durga Mata Temple, Durgapura Jaipur

1 thought on “Durga Mata Temple – Durgapura Jaipur”

Leave a Reply

This site is protected by wp-copyrightpro.com