प्राचीन नगर सोजत की सेजल माता

Sejal Mata Sojat Pali
Sejal Mata-  Sojat (Pali)

Sejal Mata Temple Sojat Pali in Hindi : पाली से 40 किलोमीटर दूर सूकड़ी नदी के किनारे पर स्थित सोजत शहर किसी समय ताम्रवती नगर कहलाता था।  तब यहाँ ताम्बे की खानें हुआ करती थीं। कालान्तर में सेजल माता के नाम  से यह शहर सोजत कहलाने लगा।  यह बहुत प्राचीन शहर है।  यहाँ से आदिम युगीन ताम्र उपकरण व हथियार प्राप्त हुए हैं।  वि. सं. 1111 में हूल क्षत्रियों ने इसे सेजल माता के नाम से बसाया, बाद में यह पंवारों, चौहानों, राठौड़ों, मुग़लों व मेवाड़ के सिसोदियों के अधीन रहा तथा जोधपुर रियासत का बड़ा ठिकाना भी रहा।

Sejal Mata Temple in Sojat (Pali)
Sejal Mata Temple in Sojat (Pali)

एक छोटी पहाड़ी पर एक विशाल चबूतरे पर स्थित सेजल माता के मन्दिर में सिन्दूर में लिप्त और दो तलवारें धारण किये देवी सेजल माता की प्रतिमा अत्यंत तेजस्वी व आकर्षक लगती है। गर्भगृह के बाहर सिंह प्रतिमा विराजमान है। पास ही एक स्तम्भ के पास सती माता की प्रतिमा है। मन्दिर के दाहिनी ओर एक शिवलिंग स्थापित है जो काफी प्राचीन प्रतीत होता है।  शिवलिंग के पास ही देवी पार्वती व गणेश की प्रतिमा विद्यमान है।

यह भी पढ़ें : पाली जिले के अन्य प्रसिद्ध देवी धाम –

1 .   नाडोल की आशापुरा माता 

2.  अंग्रेजों को भयभीत कर देने वाली आउवा की सुगाली माता 

Shivlinga in Sejal Mata Temple- Sojat
Shivlinga in Sejal Mata Temple- Sojat
Sejal Mata Temple Sojat
Sejal Mata Temple Sojat

Leave a Reply

This site is protected by wp-copyrightpro.com